अयोध्या, 7 दिसम्बर। रामपथ को लेकर चौड़ीकरण में मुआवजे की मांग को लेकर जिलाधिकारी से व्यापारी नेताओं ने मुलाकात की। व्यापार अधिकार मंच के संयोजक सुशील जायसवाल के नेतृत्व में व्यापरियों ने अपना पक्ष रखा। जिलाधिकारी ने व्यापारियों से इस सन्दर्भ में काफी देर तक वार्ता की तथा उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया। इस दौरान जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि व्यापारियों की स्थिति स्पष्ट की जा चुकी है। मुआवजा निर्धारित प्रक्रिया के तहत प्रदान किया जा रहा है। व्यापारी खुद अपनी दुकानों को तोड़ रहे है। कुछ दुकानों को दुकानदारों की सहमति के आधार पर प्रशासन के द्वारा भी तोड़ा जा रहा है। मुआवजे से तोड़ने का खर्च नहीं जोड़ा जायेगा। प्रशासन की 10 टीमें इसको लेकर डोर टू डोर सम्पर्क कर रही है। हम सहमति के आधार पर आगे बढ़ रहे है। जिनकी पूरी दुकान तोड़ दी गयी है उन्हें पुर्नवास की तहत एलाटमेंट किया गया है।