अयोध्या, 5 दिसम्बर। विगत 26 नवम्बर को सरायराशि से लापता युवक के विषय में जानकारी न होने पर परिजनों ने नेताओं के साथ एसएसपी से मुलाकात की। लापता विश्वनाथ निषाद के भाई शिवपूजन निषाद ने बताया कि आज 10 दिन हो गए पर कोई पता नहीं लगा पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है इसलिये आज हम लोग एसएसपी से मिलकर उनकी तलाश के लिए निवेदन किये है। अगर इस प्रकरण में पुलिसिया कार्यवाही सही तरीके से नही होती है तो निषाद समाज आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष जसपाल निषाद ने बताया कि अगर लापता विश्वनाथ निषाद की खोज में पुलिस देरी करेगी तो हमारा समाज धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करेगा। इस मौके पर उपस्थित निषाद समाज के अध्यक्ष संतोष निषाद ठेकेदार, जिलाध्यक्ष पीआईपी पार्टी जशपाल निषाद, निषाद जयंती समारोह के अध्यक्ष श्यामलाल निषाद, अरुण निषाद, अमरजीत निषाद, सत्यभान सिंह जनवादी ,रोहित निषाद, राम औतार निषाद, रामधन निषाद उर्फ प्रधान श्यामबिहारी निषाद, अनिल निषाद निषाद पार्टी, वीरू निषाद, कनिकराम निषाद, कल्प कुमार निषाद व निषाद समाज के लोग शामिल रही।