अयोध्या, 4 दिसम्बर। श्री मानस कथा बोल बंम परिवार संस्था जनकपुर नेपाल द्वारा पांच दिसंबर को कारसेवकपुरम् में ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक होगा। नेपाल जनकपुर से पचास सदस्यों को लेकर अयोध्या के कारसेवकपुरम् पहुचे मानस कथा बोल बंम परिवार के अध्यक्ष लल्लन ठाकुर ने कहा कि जनकपुर और अयोध्या का संबंध और मजबूत हो मधुरता और आत्मीयता से परिपूर्ण हो इसी उद्देश्य को लेकर यह यात्रा आई है। हमारा संबंध तो त्रेतायुग से है। हम मां जानकी के भक्त हैं और राम जी के चरणों में समर्पित होने आये हैं।

उन्होंने बताया जनकपुर धाम तथा आसपास के धार्मिक स्थलों से रज लेकर अयोध्या पहुंचे हैं सोमवार को एक बजे दोपहर से इस रज के द्वारा ढाई लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण कर उस पर अभिषेक किया जाएगा। इस का उद्देश्य सामाजिक समन्वय भारत नेपाल अयोध्या जनकपुर का संबंध और भी मजबूत हो, साथ ही अयोध्या में निर्माण हो रहे भव्य और दिव्य मंदिर में किसी भी प्रकार का भविष्य में बाधा ना आए।