अयोध्या 10 नवम्बर। जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रम की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाने के कार्य में और तेजी लाने तथा समस्त पात्र व्यक्तियों को शीघ्र से शीघ्र योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिये तथा फसल बीमा योजना के तहत आच्छादित फसलों के नुकसान का नियमानुसार अनुमन्य लाभ किसानों को सुगमता से उपलब्ध कराने हेतु उपनिदेशक कृषि को निर्देशित किया। इस अवसर पर 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण कार्यो की प्रगति की समीक्षा में जिलाधिकारी ने समस्त अधूरे निर्माण कार्यो में तेजी लाने तथा निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन 100 शैय्या चिकित्सालय कुमारगंज तथा 50 शैय्या चिकित्सालय देवगांव के अधूरे कार्यो की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यदायी संस्था पर कठोर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये। आईटीआई मिल्कीपुर से निर्माण कार्य की धीमी प्रगति तथा कार्य की गुणवत्ता सही नही बताये जाने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था के जे0ई0 व ए0ई0 का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यो के सम्बंधित जनपदीय विभागाध्यक्ष को अपने-अपने विभाग के कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने तथा कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था की जिम्मेदारी तय करने व कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपनिदेशक कृषि, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।