गुजरात, 16 सितम्बर। समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल शाह ने बताया कि गुजरात सरकार गौ संरक्षण संवर्धन के लिए बेहतरीन काम कर रही है। वैसे तो देखा जाए तो गुजरात में गौ संरक्षण संवर्धन के कार्यों में लोगों की गहरी रूचि देखी गई है । इसलिए जब कभी भी संस्थाओं को अनुदान सहायता की जरूरत होती है तो उसके लिए हमेशा पब्लिक अपने पूरे मनोभावों के साथ खड़ी होती है । इस तरह की व्यवस्था देश के बहुत कम राज्यों में दिखाई देगा ।

उन्होने कहा कि गुजरात में सर्वाधिक पाए जाने वाले पंजरापोलो को और सुसज्जित और सुव्यवस्थित बनाने की आवश्यकता है। साथ ही साथ उन्हें उचित संसाधनों को मुहैया कराया जाना आवश्यक है । लेकिन कभी-कभी जानकारियों के अभाव में संस्थाएं अनेक लाभ से वंचित हो जाती हैं । शाह जी ने एक हवाला देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 में रु 100 करोड़ गुजरात की रेजिस्टर्ड पांजरपोलों को स्वावलम्बन हेतु देने अनुदान देने की स्वीकृत की गई थी लेकिन उसमें रु 75 करोड़ इस साल शेष बच गए और वह खर्च नहीं हो पाया क्योंकि उसे पंजरापोलों ने प्रयोग नहीं किया। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार कई पांजरपोलों ने अनुदान प्राप्त करने का आवेदन पत्र ही नहीं भरा । सरकार ने योजना की अवधि बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दी है। हालाँकि, इस योजना में रेजिस्टर्ड चेरिटबल गौशाला को भी जोड़ना ज़रूरी है।साथ ही साथ इस प्रकार योजना में शेड, गोडाउन , कॉम्पाउंड वॉल आदि को शामिल किया जाना जरुरी है, तभी यह योजना परिपूर्ण हो सकती है। गुजरात के गौशाला पांजरपोल के सभी संचालकों से निवेदन है की कृपया इस परिपत्र को संज्ञान में लेकर तुरंत लाभ उठाए ताकि धनराशि का सदुपयोग किया जा सके। समस्त महाजन के मैनेजिंग ट्रस्टी गिरीश जयंतीलाल साहनी सभी से अनुरोध करते हुए कहा है कि तकरीबन 2 सप्ताह है शेष बचा हुआ है इसका सदुपयोग कर ले अन्यथा यह धनराशि लैप्स हो जाएगी ।