अयोध्या, 13 फरवरी। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की नवीन गठित कार्यकारिणी में अयोध्या नगर का महामंत्री नितिन श्रीवास्तव को बनाया गया है। नितिन वर्तमान में अमर उजाला के लिए काम करते है। प्रेस क्लब में आयोजित बैठक के दौरान कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया था। जिसके उपरान्त नवीन गठित कार्यकारिणी को राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव ने माल्यापण करके स्वागत किया था तथा शुभकामनाएं भी दी थी।
Article Viewed By :
1321
KEYWORD :: Ayodhya Samachar
बेवसाईट पर प्रकाशित सभी लेख अयोध्या समाचार के लेखकों के द्वारा लिखे गये है। जिनका सर्वाधिकार बेवसाईट की प्रबंध समिति के पास सुरक्षित है। बिना लिखित अनुमति के वेबसाइट पर मौजूद लेख, फोटो या अन्य सामग्रियों को किसी भी स्वरूप में (प्रिंटिंग या सोशल मीडिया) प्रकाशित , प्रसारित या वितरित करना गैर कानूनी है। प्रतिलिप्यिधिकार अधिनियम 1957 तहत ऐसा करना दंडनीय है।