.

15 OCT 2015 à¤…म्बेडकरनगर।  आज प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रो की विभिन्न समस्याओं को जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही मनमानी व उत्पीडन की शिकायत पर शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा के प्रमुख केके दूबे ने मीडिया के माध्यम से यह कहा कि असमायोजित शिक्षामित्रो जिनकी संख्या लगभग 546 है, का विगत जुलाई माह से मानदेय नही दिया गया तथा समायोजित हो चुके लोगो को भी जून महीने से वेतन नही मिला है जिससे शिक्षामित्र आर्थिक तंगी के कारण अप्रिय व अनहोनी घटना घट रही है। पिछले दिनों आर्थिक तंगी झेल रही रीमासिंह का हार्ट अटैक होने से मौत हो गयी। फिर भी विभाग के लेखा अधिकारी के कान में जू नही रेग रहा है। शासन से भी वेतन सितम्बर तक देने का आदेश है।