.



खाद्य निरीक्षक को सौपी गयी जांच



05 OCT 2015 आलापुर, अम्बेडकरनगर। उचित दर विक्रेता द्वारा राशन वितरण में की जा रही अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा उपजिलाधिकारी से किये जाने पर एसडीएम आलापुर ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मामले मे ंखाद्य निरीक्षक मो सलीम को जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

        मामला रामनगर विकास खण्ड के सहिजना हमजापुर गांव का है। सोमवार गांव के अन्योदय एवं बीपीएल के दर्जनों कार्ड धारक तहसील पहुंच कर एसडीएम को शिकायती पत्र प्रेषित कर गांव के उचित दर विक्रेता विमला देवी पत्नी इन्द्रेश पर कार्ड धारकों को राशन एवं मिट्टी का तेल न देने एवं कार्ड धारकों से बदसलूकी8 से पेश आने का आरोप लगाया है। गांव के कार्ड धारक सुरजीत, विक्रम, राधेश्याम मनोज चैहान, कमलेश, रमेश राम जनम आदि लोगों शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए बताया है कि कोटेदार मनमाने तरीके से राशन न देने के बावजूद शिकायत करने की खुली धमकी भी देता हैं कि जो करना है करके देख लो। मामले में ग्रामीणों ने कोटेदार के विरूद्ध कार्यवाही कर कोटा निरस्त करने की मांग की है। एसडभ्एम आलापुर रमापति ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है जिसे पूर्ति निरीक्षक मो सलीम को मामले में जांचोपरांत आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया गया है।