.

1 Oct 2015 फैजाबाद। वाराणसी में पिछले दिनों गणपति विर्सजन के दौरान पुलिस द्वारा साधु सन्तों व आम जनता पर किये गये लाठी चार्ज के खिलाफ व दोषी प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी फैजाबाद सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर 5 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करेगी तथा जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देगी।

आम आदमी पार्टी अवध प्रान्त के प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि मूर्ति विर्सजन के दिन जिस तरह से पुलिस साधु सन्तो व आम जनता को पीटा वह निन्दनीय है। श्री सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी यू0पी0 प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने पिछले दिनों मूर्ति विर्सजन के अगुवा सन्त स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी जो गणेश जी की मूर्ति विर्सजन गंगा जी में करना चाहते थे उनसे तथा घायल लोगों से बनारस जाकर मुलाकात भी की थी। श्री सिंह ने बताया कि फैजाबाद में पार्टी कार्यकर्ता 5 अक्टूबर को रीडगंज चौराहे पर 11 बजे इकट्ठा होगें जहां से मार्च के जरिये सिविल लाइन स्थित गांधी प्रतिमा तक जायेगेें और मांग पत्र सौपेगें और पूरे घटना क्रम की जांच कराने व दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी।