.



बाराबंकी की टीम दोनों वर्गो में रही उप विजेता

30 Sep 2015 फैजाबाद। मण्डलीय बालिका बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन कनोसा कान्वेंट गल्र्स इण्टर कालेज के खेल मैदान पर किया गया। मण्डलीय बाॅस्केटबाॅल प्रतियोगिता का उदघाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर गे्रस कीलथ एवं जिला विद्यालयी क्रीड़ा समिति सचिव धर्मेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। 
प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग अण्डर-19 का पहला व फाइनल मैच बाराबंकी और मेजबान फैजाबाद की टीम के मध्य खेला गया। फैजाबाद की बालिका टीम ने शुरू से ही मैच पर अपना दबदबा बनाते हुए ताबड़ तोड़ 8 बाॅस्केट कर बाराबंकी की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। मध्यान्तर तक फैजाबाद की टीम 15-2 के अन्तर से आगे रही थी। फुल टाइम स्कोर 28-12 से फैजाबाद की बालिका टीम ने बाराबंकी की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीता। फैजाबाद की ओर वर्षा ने 8, साक्षी ने 6, सोनम ने 4 और दुर्गा ने 4 बाॅस्केट कर अंक अर्जित किया।  à¤¬à¤¾à¤°à¤¾à¤¬à¤‚की की ओर से ममता शुक्ला ने 5 और आकांक्षा 4 बाॅस्ेट कर अंक अर्जित किया। प्रतियोगिता का सब जूनियर वर्ग अण्डर 14 वर्ग का फाइनल मैच भी बाराबंकी और फैजाबाद की बालिका टीमों के मध्य खेला गया। इस मैच में फैजाबाद की बालिका टीम ने एकतरफा मुकाबले में बाराबंकी की टीम को 18-8 के अन्तर से पराजित कर फाइनल जीता। हाफ टाइम तक फैजाबाद की टीम 10-2 के अन्तर से आगे रही थी। फैजाबाद की ओर से कृतिका ने 4, आदिती ने 4 ओजल ने 2, रिद्धि पाण्डे ने 2 और ईशा श्रेष्ठ ने 2 बाॅस्केट कर अंक अर्जित किया। बाराबंकी की ओर से गुलनाज खान ने 4 और सविता कश्यप ने 4 विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालीय क्रीड़ा सचिव धमेन्द्र सिंह, नीता अवस्थी, शैव्या श्रीवास्तव, जयन्त पाठक, रमेन्द्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, रेखा शुक्ला और सवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में राजेन्द्र प्रताप सिंह, विजय सिंह, अनुज, उपेन्द्र और मनोज विक्रम रहे।