.

30 Sep 2015 अम्बेडकरनगर। पंचायत चुनाव में चक्र के अनुसार आरक्षण व्यवस्था न लागू किये जाने के विरोध मे ग्रामीणो नें जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर अतिशीघ्र कार्यवाही किये जाने की मांग की है। मामला जलालपुर विकास खण्ड अन्तर्गत जगतूपुर विलटई ग्राम पंचायत का हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जब से शुरू हुई हैं तब से यह सीट सामान्य होती चली आ रही हैं। जबकि ग्राम सभा में सबसे ज्यादा आबादी अनुसूचित जाती की हैं दूसरे नम्बर पर पिछडी जाति के लोगों का नम्बर आता हैं। तीसरे नम्बर तक सामान्य वर्ग के लोगों की जनसंख्या हैं। इसके बावजूद भी यह सीट लगातार सामान्य होती चली आ रही हैं। जिससे अनुसूचित जाति एवं पिछडी जाति के प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिल पाती है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अतिशीघ्र चक्रानुक्रम के अनुसार आरक्षण व्यवस्था लागू किये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी हैं कि यदि अतिशीघ्र बदला गया नहीं गया तो हम लोग चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में आशाराम राजभर, मनीराम, चिन्ताराम, कन्हैयालाल, गया प्रसाद, राम अचल, हृदयराम, छोटू, इन्द्रेश सहित कुछ अन्य ग्रामीण मौजूद थे।