.


बसखारी अम्बेडकर नगर, 27 जून।  बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशरफ पुर किछौछा में गुरुवार की सुबह दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार की सुबह अशरफपुर किछौछा में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष के रईस अहमद ने मोहम्मद उबेद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अहमद पुत्रगण कलीम जफरुल्लाह, फैजुल्ला पुत्रगण इनामुल्लाह,एहतेशाम, अत्ताउल्लाह पुत्रगण समीउल्लाह के ऊपर कहासुनी को लेकर की गई पूछताछ से आक्रोशित होकर घर में घुसकर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने का आरोप लगाया तो वहीं दूसरी तरफ के मोहम्मद उबेद पुत्र स्वर्गीय कलीम ने चेयरमैनी के चुनाव के दौरान की रंजिश को लेकर मोहम्मद रईस, मोहम्मद अकील, मोहम्मद कफील पुत्रगण स्वर्गीय अनीस के ऊपर गाली गलौज देते हुए मारने पीटने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। दोनों ही पक्षों की तहरीर के आधार पर बसखारी पुलिस ने एक तरफ से 7 लोगों को तो दूसरी तरफ से 3 लोगों को नामजद करते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बसखारी  जेपी सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।