.


कीटनाशक दवा पीने से मासूम की हालत गंभीर


27 Sep 2015 अम्बेडकरनगर। जिले के अलग अलग स्थानों पर हुई सडक दुर्घटना में पति पत्नी व एक युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। एक अन्य घटना मंे एक मासूम बालक खेलते समय खर पतवार नाशक दवा का सेवन कर लिया। परिजनों द्वारा उसे गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

     जानकारी के अनुसार अहिरौली थानान्तर्गत रामनगर जमदरा निवासी रंग बहादुर 25 पुत्र गंगाराम अपनी पत्नी शशिकला 23 को मोटर साइकिल से लेकर कही रिश्तेदारी से वापस घर आ रहा था। रात लगभग साढे आठ बजे गांव से एक किलोमीटर पहले मुख्य मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दूसरी घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत केशवपुर निवासी रीना पुत्री राम दुलार लारपुर बाजार के निकट सडक पार करते समय मोटर साइकिल की चपेट में आ जाने गंभीर रूप से घायल हो गयी। एक अन्य घटना में सम्मनपुर थानान्तर्गत पीपरपुर निवासी अवधेश का दो वर्षीय पुत्र आयूष घर में खेलते समय नीचे रखा गया खर पतवार नाशक दवा पी लिया। थोडी देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहा उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।