.


प्रशासन और पुलिस निष्पक्ष है तो कराए कानून का पालन


27 Sep 2015 फैजाबाद । नगर के आचार्य नरेन्द्र देव की कोठी व परिसर में  गत 6 माह से मनमाने ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के रवैय्ये पर लोकतंत्र सेनानियों ने सवालिया निशान लगाए हैं। सेनानी परिषद के अध्यक्ष माता प्रसाद तिवारी प्रवक्ता रमेश शर्मा ने कहा कि विकास प्राधिकरण के अधिकारी स्वीकार कर रहे हैं कि मौके पर निर्माण कार्य कराने वालो की भीड़ के कारण वे सीलिग की कार्यवाही नहीं कर पा रहे हें । मांग के बावजूद उन्हे पर्याप्त फोर्स नहीं मिल पा रही है। यह बातें साबित कर रही है कि धन व जन बल के सहारे कानून की धज्जियां उडायी जा रही है। मौके की वीडियो ग्राफी भी नहीं करायी गयी।

सेनानी परिषद का कहना है कि प्रशासन, पुलिस और विकास प्राधिकरण के अधिकारी पूंजी पतियों से मिले है और जानबूझकर अवैध व अनियमित निर्माण कार्य होने देने के साथ  ही निर्माण कार्य कराने वालों को हर तरह से संरक्षण दे रहे है। मांग की गयी कि संख्या बल के सहारे नियम व कानून की धज्जियां उडाने वालों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य सम्बन्धित धाराओं में पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोषियों को गिरपतार कर जेल भेजे । कार्यवाही मे उन लोगो को भी शामिल करे जो धनबल के सहारे जाहिरा गैर जाहिरा संरक्षण दे रहे हैं ।                               .   

प्रवक्ता रमेश शर्मा  ने बताया कि रविवारीय अवकाश होने के कारण इस बाबत मांग पत्र अधिकारियों को नहीं