.

शुक्लबाजार, अम्बेडकरनगर। आलापुर थाना क्षेत्र के ढोलबजवा बाजार में स्थापित बैंक के एटीएम गार्ड से दो बाइक सवार अज्ञात लुटेरों ने उस समय मोबाइल एवं नगदी लूट लिया जब वह दस बजे के बाद एटीएम बंद कर घर जा रहा था। तत्काल थाने पर दी गयी तहरीर को पुलिस ने अल्पीकरण करते हुए छिनैती को गुमसुदगी लिखवा दिया।

                बतादे कि जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के गांेर्धनपुर गांव निवासी सभाजीत पुत्र बाबूलाल आलापुर थाना क्षेत्र के ढोलबजवा बाजार में स्थित बैंक आफ बडौदा के एटीएम पर बतौर गार्ड नौकरी करता है। बीती रात लगभग दस बजे वह एटीएम बंद कर अपने घर जा रहा था। अभी वह बाजार से आगे लखनीपट्टी गांव के पास पहुंचा था सामने से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवारों ने पता पूछते हुए उसे रोक लिया तथा पीछे बैठा युवक बाइक से उतर कर गार्ड को लात घूसों से पिटाई करने लगा और उसका साथी गार्ड के पाकेट में रखा एक हजार रूपएं एवं मोबाइल लेकर न्यौरी की तरफ आसानी से फरार हो गये। पीडित तत्काल आलापुर थाने जा कर तहरीर दिया। मजे की बात यह है कि पुलिस ने पीडित पर ही दबाव बनाते हुए पुनः दूसरी तहरीर गुमसुदगी की लिखवा कर ले लिया। यद्यपि समाचार पेषण तक मामला तो दर्ज नहीं हो सका था। लेकिन सवाल उठना भी लाजमी है कि जब पुलिस ही पीडितों के साथ ऐसा रवैया अख्तियार करेगी तो पीडित की पुलिस से न्याय की आस कहा से मिलेगी।