.


♦ कान से दिव्यांग लोगों की होगी जांच


अम्बेडकर नगर, 2 जनवरी। कान से दिव्यांग ऐसे लोगों को जिनको सुनाई न देता हो या कम सुनाई देता हो, उनके लिए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकास भवन में 11 व 12 जनवरी को अल्पश इंटर नेशनल प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली द्वारा कैम्प का आयोजन कराया गया है। इस कैम्प में कान की जांच कर कान की मशीन के लिए चिन्हांकन एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। दिव्यांगजनों को अपने साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आधार कार्ड़ की छाया प्रति व मोबाइल नम्बर लिखकर लाना अनिवार्य है। जांच के उपरान्त उन्हें तत्काल कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी।