.



अयोध्या, 27 दिसंबर। à¤µà¤¨ पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन कार्यरत भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के मान जनपदीय पशु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने बताया कि बठिंडा शहर से पकड़कर बेसहारा गोवंश तथा पशुआें को गांव हरायेपुर स्थित सरकारी गोशाला में छोड़ा गया था। इसको देखते हुए आसरा वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से किसान ने गुप्त दान के रुपरुप में 25 क्विंटल हरा चारा गोशाला में भेजा। एक अन्य परिवार की तरफ से गोवंशों के लिए गुड़ आदि की व्यवस्था की गयी। उन्होने बताया कि संस्था व दानी सज्जनों के सहयोग से यह मुहिम लगातार जारी है।