.


विजेताओं को कुलपति ने किया पुरस्कार वितरण


24 Sep 2015 फैजाबाद। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अयोजित अन्र्तमहाविद्यालयी बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, सम्मान एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का समारोह पूर्व समापन स्टूडेन्ट एमिनिटी सेंटर में हुआ। कुलपति प्रो जीसीआर जायसवाल ने विजयी प्रतिभगियों को पुरस्कार दिया। 

क्रीडा प्रीज्ञारी आवासीय परिसर डा विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला नंन्दिनी नगर पीजी कालेज नवाबगंज गोण्डा एवं आर आर पीजी कालेज अमेठी के मध्य खेला गया जिसमें नन्दिनी नगर पीजी कालेज की टीम ने रोमाचक एवं कड़े मुकाबले मे आर आरपीजी काले अमेठी को 30-29 एवं 30-27 के अंतर से पराजित किया। वहीं दूसरी ओर महिला वर्ग का फाईनल मुकाबला  à¤†à¤µà¤¾à¤¸à¥€à¤¯ परिसर डा राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एव नंदिनी नगर के मध्य खेला गया जिसमें आवसीय परिसर की टीम ने नंदिनी नगर की महिला टीम को पराजित करते हुए खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में नन्दिनी नगर के अमित कुमार तिवारी एवम अजय प्रताप सिंह तथा महिला वर्ग में अवासीय परिसर की नंदिनी यादव एवं मोहिनी पाण्डेय ने उत्कृष्ट प्रर्दशन करते हुए अपनी टीम को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। क्रीडा प्रभारी ने बताया कि पुरुष एवं महिला वर्ग की टीम प्रतिस्पर्धा के बाद व्यक्तिगत चैलेन्ज मैच का आयोजन किया गया। तदुपरान्त उत्कृष्ट प्रर्दशन के आधार पर अन्र्तविश्वविद्यालयीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभागिता हेतु टीम का चयन किया गया। महिला वर्ग की टीम में नंदिनी यादव, साक्षी पाण्डेय, अजय प्रताप सिंह, वैभव सिंह, सिद्धान्त दूबे, मनीष अग्रवाल, सागर विश्वकर्मा, अमित कुमार तिवारी मौजूद रहें।