.

24 Sep 2015 जलालपुर, अम्बेडकरनगर। गोल्डेन फ्यूचर चिल्ड्रेन एकेडमी शाहपुर फिरोजपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक संदीप पाण्डेय ने अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग कई बार किया परन्तु अभी तक उनका वेतन भुगतान नहीं किया गया।

            à¤¶à¤¿à¤•à¤¾à¤¯à¤¤à¥€ पत्र में कहा गया है कि संदीप पाण्डेय मार्च 2014 से 9 जुलाई 2015 तक उक्त विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत थे। इस बीच यह पता चलने पर कि विद्यालय मान्यता प्राप्त नहीं है। उन्होने अपने पद से त्यागपत्र के दिया ओर अपने बकाया वेतन भुगतान की मांग की। विद्यालय प्रबन्धक द्वारा वेतन न दिये जाने से परेशान होकर उन्होने तहसील दिवस में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रकरण की जांच करायी गयी जिसमें पाया गया कि उक्त विद्यालय बिना मान्यता के चल रहा है और शिकायतकर्ता का वेतन बकाया है। बार बार शिकायत के बाद भी अभी तक बकाया वेतन भुगतान न किये जो से परेशान संदीप ने अधिकारियों से वेतन भुगतान कराये जाने की मांग की है।