.


अम्बेडकर नगर, 30 अक्टूबर।  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आशा आरम्भिक प्रशिक्षण से प्रशिक्षित रामनगर विकास खण्ड की 23 आशाओं एवं भियांव विकास खण्ड की नौ आशाओं का आशा माड्यूल छः -सात  का पांच दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के द्वितीय तल सभागार में आरम्भ हुआ है। डॉ0 सालिक राम पासवान, प्रीतम विक्रम डीसीपीएम डॉ0 रामजीत एवं भगेलूराम एनजीओ द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।  प्रशिक्षण में प्रशिक्षण पूर्व मूल्यांकन, परिचय एवं प्रशिक्षण के उद्देश्य, आशा होने का अर्थ, आशा कार्यक्रम के मापनीय परिणाम, आशा के अनिवार्य कौशल, आशा को सफल बनाने के गुण, गर्भावस्था का पता लगाना आदि विषयों पर जानकारी दी गई।