.

(17 JAN) जलालपुर, अम्बेडकरनगर। जन जागरूकता के द्वारा ही पल्स पोलियों अभियान को काफी सफलता मिली है। इससे जुडे़ हुए कर्मचारियों को चाहिए कि वे शून्य से लेकर तीन वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने हेतु अभिभावको को प्रेरित करें। यदि एक भी बालक इससे वंचित रह जाता है तो अभियान अधूरा रह जायेगा। उक्त बाते नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने महिला चिकित्सालय जलालपुर में पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत बच्चे को खुराक पिलाकर शुभारंभ करते हुए कहीं। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि पूरे देश में कोई बच्चा पोलियों से ग्रसित न हो। यह अभियान तभी पूरा हो सकता है जब लोग इसके प्रति जागरूक हो। नायब तहसीलदार ने पोलियों बूथ वाजिदपुर देहात, कटघर मूसा, कन्नूपुर, जगतूपुर विल्टई, फत्तेपुर, सेठाकला, बड़ागांव सहित दर्जन भर बूथो का निरीक्षण किया। उन्होने बताया कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर पोलियों ड्राप पिलायेंगे।