.

(17 JAN) जलालपुर, अम्बेडकरनगर। कुपोषित बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की दिशा में बाल पोषण अभियान में जुटे बाल विकास परियोजनाधिकारी बलराम सिंह ने वन विभाग द्वारा रोपे गयी पौधों को सूखने से बचाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। बाल विकास परियोजनाधिकारी का मानना है कि वनस्पतियों का कुपोषण पर्यावरण का बेहतरी के लिए घातक है। पेड़ पौधों को भी कुपोषण से बचाया जाना चाहिए। शनिवार को बाल विकास परियोजनाधिकारी ने अपनी दिन चर्या में शामिल मुहिम में सांसद गांव उसरहा में पहुंचे। यहा उन्होने चार माह पूर्व मुख्य विकास अधिकारी के हाथों रोपित आम के पौधों को सूखा देख स्वयं सिंचाई की। उन्होने उसरहा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं गांव के प्रधान को भी नसीहत दी।