अंबेडकर नगर। आगामी 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि व्यवस्था इतनी चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए कि पूरे देश से आ रहे खिलाड़ी अच्छा अनुभव लेकर जाएं, सभी प्रदेशों में यह संदेश जाना चाहिए कि यह जनपद खेल के लिए कितना समर्पित है। जिससे आगे से जब भी प्रतियोगिता का ऐलान हो तो पूरे देश की टीम यहां आने के लिए उत्सुक रहें। प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तेलंगाना, मणिपुर, चंडीगढ़, पांडिचेरी, दिल्ली, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उड़ीसा, जम्मू एवं कश्मीर, गुजरात, बिहार, केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, पंजाब, झारखंड, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु,मुंबई हैंडबॉल अकैडमी, स्पोर्ट्स कैस्टल, असम, आर्यावर्त, यशस्वी एकेडमी, एसएन पांडे हैंडबॉल एकेडमी, दमन एवं दीव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, पांडिचेरी और नागालैंड की टीमें प्रतिभाग करेगी। सभी टीमों की सुविधा एवं सुगमता हेतु प्रदेश वार और टीमवार नोडल अधिकारी तैनात किए जाएंगे, साथ ही सफल कार्यक्रम हो इसके लिए समितियों का गठन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता शुभंकर और स्लोगन भी जारी किया जाएगा बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे