◆ 1600 किमी लम्बी यात्रा सात दिन में पूरी करके 11 युवक पहुंचे है अयोध्या
अयोध्या। महाराष्ट्र से साईकिल चलाकर अयोध्या पहुंचे 11 युवको का स्वागत किया। युवको ने 1600 किमी की लम्बी साईकिल यात्रा सात दिनों में पूरी किया था। सहकारी बैंक के चेयरमैन धमेन्द्र प्रताप सिंह टिल्लू व समासेविका शशि रावत ने सभी को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
महाराष्ट्र से आयी साईकिल यात्रा में गोरख कामठे, अमोल वाजे, जीवन पवार, प्रविण भोसले, प्रशांत कामठे, रविंद्र हरपळे, तानाजी अडागळे, गुणवंत गायकवाड, रामदास लावंड, संतोष मसुडगे, और किरण कामठे शामिल रहे। उनके इस प्रयास की कार्यक्रम के दौरान सराहना की गई।