मिल्कीपुर, अयोध्या। इनायत नगर पुलिस ने विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत के मामले मृतक की मां की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
कोतवाली बीकापुर क्षेत्र की मीरा पाण्डेय पत्नी रामा शंकर पाण्डेय निवासी नंदूपुर ने इनायत नगर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि देवकली गांव स्थित खेत में खूंटा गाड़ने तथा तार बांधने को लेकर गांव के विजय प्रकाश, मंजन, साईं व उदई से कुछ दिन पूर्व वाद विवाद हुआ था।
जिसमें उक्त लोगों द्वारा गाली गुप्ता व उसके पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी भी दी गई थी। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि बीते 11 फरवरी को वह अपने बेटे अंकेश पाण्डेय के साथ गेहूं की सिंचाई करने मेढ़ से जा रही थी। तभी उसका पैर मेढ़ से खेत में फिसल गया। खेत में उक्त लोगों द्वारा विद्युत करंट का तार लगाया गया था जिसकी चपेट में आ गई।
जिसे बचाने उसका बेटा अंकेश दौड़ा तो वह भी विद्युत करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़िता ने बताया कि वह भी विद्युत करंट की चपेट में बेहोश हो गई थी। बेटे की मौत से वाह मानसिक अवसाद में थी जिससे सूचना देने थाने नहीं पहुंच सकी।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया मृतक की मां की तहरीर पर विजय प्रकाश, मंजन, साईं तथा उदई के खिलाफ गैर इरादतन हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।