कुमारगंज, अयोध्या। कुमारगंज थाना क्षेत्र के बिरौलीझाम गांव निवासी कुलदीप मिश्रा पुत्र अरुण कुमार मिश्रा की र्दुघटना में मौत के बाद गांव मातम पसरा है। कुलदीप बाराबंकी जनपद में ठेकेदार के साथ काम करता था।
मृतक युवक कुलदीप मिश्रा का फाईल फ़ोटो
ट्रैक्टर-ट्राली पर सरिया लाद कर जा रहा था। जैसे ही थाना बड्डोपुर अंतर्गत हाजीपुर बुधनापुर के पास पहुंच ही था कि ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी। जिससे ट्रॉली पर लदी सरिया ट्रैक्टर पर खिसक कर चली गई। और ट्रैक्टर पर सवार चालक व कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया कि कुलदीप (29) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया, और गंभीर घायल चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा हैं। मृतक युवक कुलदीप के परिजनों के पहुंचने के बाद बाराबंकी की पुलिस ने पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव विच्छेदन हेतु जिला मुख्यालय भेजा गया। मृतक युवक का शव रविवार की शाम घर पहुंचा तो चीख मच गई और गांव के लोगों का जमावड़ा लग गया। मृतक युवक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव बिरौलीझाम में हुआ, मृतक तीन भाई और एक बहन है जिसमें कुलदीप भाइयों में सबसे बड़ा था। इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।