अम्बेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना पर परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
कटेहरी बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित एक मैरिज लान में शादी का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें मृतक मुन्ना 18 वर्षीय पुत्र दिलबहार प्रतापपुर चमुर्खा निवासी सजावट वा लाइटिंग का काम करता था और इसी काम को खत्म करके बीती रात करीब 11 बजे के आसपास घर वापस आ ही रहा था कि अचानक अज्ञात वाहन ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मार दी उसके बाद अज्ञात वाहन फरार हो गया। मृतक मुन्ना के दुर्घटना की खबर पाते ही क्षेत्र के लोग दौड़े और आनन फानन मे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटहरी ले जाया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अहिरौली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जाँच कर कार्यवाही करने में जुटी।