मिल्कीपुर,अयोध्या। मिल्कीपुर सर्किल के थाना कोतवाली इनायत नगर में गुरुवार रात कुचेरा बाजार में हुए सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे एक का जिला अस्पताल व दो युवकों का दर्शन नगर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है।
थाना कोतवाली इनायत नगर क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार में गुरुवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे कैटरिंग में काम करके लौट रहे मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमे थाना क्षेत्र के ही मीठे गांव निवासी 22 वर्षीय युवक आदित्य पुत्र गुलाब चंद्र की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। दुर्घटना में तीन अन्य घायल युवको अभिषेक पुत्र गोपी चन्द, शिवम पुत्र प्रेमदास निवासी मीठेगांव व राज पुत्र कृष्ण कुमार निवासी पूरे शिवानी शुक्ल तरौली गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमे राज का जिला अस्पताल व अभिषेक तथा शिवम का राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में इलाज चल रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक आदित्य व अन्य तीनों युवक खाना बनाने का काम करते थे तथा बीती रात भी वह इनायत नगर के पास किसी गांव में खाना बनाने गए थे जहां से मोटरसाइकिल से देर रात अपने घर मीठे गांव लौट रहे थे । कुचेरा बाजार पहुंचे ही थे कि यह दुर्घटना हो गई। रास्ते से गुजर रहे अनवर ने चारों को घायल अवस्था में देख कुचेरा बाजार निवासी राधेश्याम को जानकारी दी। राधेश्याम कैटरिंग का कार्य करते हैं चारों युवक उनके साथ भी काम करने जाया करते थे। स्थानीय लोगों द्वारा एंबुलेंस बुलाकर चारों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पहुंचते ही एक कि मृत्यु हो गई अन्य तीनों का इलाज चल रहा है। मृतक आदित्य तीन भाइयों में सबसे बड़ा व घर का कमाऊ लड़का था। उसकी बीते 21 नवंबर 2024 को कुमारगंज थाना क्षेत्र के पूरे बीसा तिवारी तिन्दौली गांव में शादी हुई थी ।इस घटना से दोनों परिवारों में मातम फैला हुआ हैं।
थाना कोतवाली इनायत नगर प्रभारी ने बताया कि बीती रात्रि में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई हैं तीन घायल हैं घायलों का इलाज चल रहा हैं। मृतक के परिजनों द्वारा अभी कोई तहरीर नहीं दी गई हैं। क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को थाना परिसर में रखा गया है।