अंबेडकर नगर। दशम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के तहत शनिवार से योग सप्ताह का शुभारंभ लोहिया भवन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राज कुमार की गरिमापूर्ण उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ निशा वर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष तथा सभी उपस्थित अधिकारियों का अभिनंदन एवं स्वागत किया।योग प्रशिक्षण के द्वारा लोहिया भवन अकबरपुर में उपस्थित सभी लोगों को योगाभ्यास कराया गया।योग प्रशिक्षक द्वारा वहां उपस्थित अधिकारियों एवं अन्य लोगों को विभिन्न प्रकार के योग आसन कराए गए। योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक एवं मांनसिक लाभ से भी अवगत कराया गया।बच्चों द्वारा एकल एवं सामूहिक योगाभ्यास किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है।
जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है। योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 में आरंभ होने के बाद, हर साल 21 जून को मनाया जाता है। यह हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला को अनमोल करने के महत्व पर बल देने का एक महान प्रयास है।