आलापुर अंबेडकर नगर। जहागीरगंज विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा परसनपुर कुराव में हो रहे इंटरलॉकिंग के कार्य में बालू से हो रही चुनाई को लेकर ग्रामीणों में रोस व्याप्त है। ग्राम सभा परसनपुर में इस समय इंटरलॉकिंग ईट से सड़क का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। जिसमें पीली ईट और बालू से जुडाई हो रही है। इस तरीके के कार्य से स्थानिय ग्रामीणों में नाराजगी देखी जा है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी इंतजार के बाद सड़क का निर्माण शुरू हुआ। वह भी भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गया है। सड़क निर्माण कार्य कर रहे मिस्त्री से जब इस विषय में पूछा गया तो उन्होंने स्वयं इस बात की जानकारी दी कि जब ठेकेदार हमको बालू और सीमेंट से जोड़ने के लिए कह रहा है तो मोरंग कहां से लाएं। सवाल यह उठता है कि आखिर इतना भ्रष्टाचार क्यों व्याप्त है और किस लिए व्याप्त है जबकि प्रत्येक ईट का बजट सरकार के द्वारा लिया जाता है।