अयोध्या। पठान टोलिया परिक्रमा मार्ग पर 8 वर्षों की भांति इस वर्ष भी अमानीगंज वार्ड के पूर्व पार्षद राम अजोर यादव के द्वारा कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल का उद्घाटन हैरिंग्टनगंज ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव औऱ गठबंधन लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे, सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने किया।
कुश्ती मे अभिनायक पहलवान कानपुर, सौरभ पहलवान, पूर्वांचल केशरी जौनपुर, निगम पहलवान जौनपुर, भगत पहलवान उतर रेलवे गोरखपुर, और भीम पहलवान गुरु अखाडा दिल्ली, और अन्य पहलवानो ने भाग लिया। पहलवानों ने तरह-तरह के दाँव दिखाकर कुश्ती लड़ी। पूर्व पार्षद व कुश्ती दंगल के आयोजकराम अजोर यादव ने बताया कि यह कुश्ती दंगल का आयोजन पिछले 8 वर्षों से किया जा रहा है अमानीगंज और बहादुरगंज वार्ड के सहयोगियों के सहयोग से कराया जा रहा है। दंगल में देश और प्रदेश के नामी ग्रामीण पहलवान कुश्ती मे भाग लेते है। कुश्ती में सबसे बड़ा जो पुरस्कार होता है वह 51 हज़ार का इनाम का है। दंगल कराने का मुख्य उद्देश्ययुवाओं में ताजगी पैदा हो कुश्ती के प्रति रुचि पैदा हो और वह नशे की प्रवृत्ति से दूर होकर शारीरिक रूप से बलिष्ठ हो और कुश्ती में आगे बढ़कर जिले और प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर घनश्याम पहलवान, श्यामलाल निषाद,पार्षद सुल्तान अंसारी,पार्षद सौरभ सिंह, पार्षद राम भवन यादव आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।