जलालपुर अम्बेडकर नगर। ज्येष्ठ माह के द्वितीय बड़े मंगलवार के पावन अवसर पर दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में जिला उद्योग व्यापार मंडल की ओर से विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। धार्मिक आस्था से ओतप्रोत इस आयोजन में व्यापार मंडल की टीम ने श्रद्धापूर्वक हनुमान जी का पूजन किया और मंदिर परिसर में भक्ति वातावरण का संचार किया।
पूजन के उपरांत मंदिर के सामने राहगीरों के लिए सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई, जिसे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने सराहा। आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक पूजन तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामुदायिक सद्भाव और सामाजिक एकता को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया।
मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया, वहीं व्यापार मंडल द्वारा लगाए गए जलपान स्टॉल पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धा, सेवा और समर्पण के भाव से संपन्न इस कार्यक्रम में नगर के व्यापारी, स्थानीय नागरिक और संगठन के पदाधिकारीगण शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक परंपराओं के साथ-साथ समाज में भाईचारे और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की और कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री आदित्य गोयल, जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, व्यापारी मनीष सोनी, अमित गुप्ता, बबलू गौड़, जिला प्रचार मंत्री विकास निषाद, निखिल जायसवाल, मोहन जायसवाल, गप्पू गौड़, लड्डू गौड़ सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।