अयोध्या। बीएन कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। संस्था के निदेशक डॉ. रमेश कुमार सिंह के निर्देशन मे फार्मा रैली, नुक्कड़ नाटक, फार्मा क्विज, रंगोली, लोगो और स्लोगन एवं बाद-विवाद प्रतियोगिताएं हुई।
विजेताओ को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ही बी. एन. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नेशनल फार्माको विजिलेंस सप्ताह का भी आयोजन किया गया। जिसमे छात्र- छात्राओं व शिक्षकों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दवाईयों से होने बाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कराया गया।
बी. एन. कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी। इस स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, पल्स रेट इत्यादि की मुफ्त जाँच की गयी एवं दवाओं के उपयोग की उचित जानकारी दी गयी। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन महेश सिंह पटेल एवं उपाध्यक्ष रजत सिंह पटेल व महानिदेशक प्रो. उपमा मिश्रा ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस के आयोजन पर सभी को धन्यवाद दिया।