अयोध्या। मिशन लाइफ कैम्पेन के अर्न्तगत जिला गंगा समिति वन विभाग के प्रभागीय कार्यालय में वर्कशॉप का अयोजन किया। वर्कशॉप में लगभग पचास छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। वर्कशॉप में अखबार, खाली बोतल, कटोरी जैसी अनुउपयोगी वस्तुओं का प्रयोग करके थैला , पक्षियों के लिए पानी पीने का बर्तन, पौधे लगाने हेतु छोटे गमले तैयार किए गए। आयोजन में प्रभागीय वनाधिकारी प्रणव जैन ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के अंत में सरयू नदी को स्वच्छ रखने की शपथ ली गई। इस अवसर पर उपप्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर, रत्नेद्र कुमार त्रिगुणयत क्षेत्रीय वनाधिकारी, श्वेता साहू डीपीओ जिला गंगा समिति सहित कार्यालय के अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।