◆ गांवों को बनाया जाएगा फार्म स्टे हब, पर्यटकों को मिलेगा कृषि व संस्कृति का अनुभव
अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल के निर्देश पर अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में 18वां विश्व कृषि पर्यटन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यशाला में अयोध्या जनपद की पांच चयनित अबनपुर सरोहा, गौरा गयासपुर, रामपुरवा, सेरवाघाट, मायाबाजार, ग्राम पंचायतों के प्रधान, सचिव एवं होमस्टे/फार्मस्टे संचालक शामिल हुए।
कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने कहा कि अयोध्या धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ अब कृषि व ग्रामीण पर्यटन का भी प्रमुख केंद्र बनेगा। रामनगरी में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं, यदि मार्ग में स्थित गांवों में फार्म स्टे व जैविक कृषि का अनुभव कराया जाए तो न केवल ग्रामीणों की आमदनी बढ़ेगी बल्कि पर्यटकों को भी नया अनुभव मिलेगा। जिला विकास अधिकारी महेन्द्र देव ने बताया कि शहरों की युवा पीढ़ी गांव की जीवनशैली देखने को उत्सुक है। ऐसे में ग्रामीण पर्यटन उन्हें वास्तविक भारत से जोड़ने का माध्यम बन सकता है। कार्यक्रम के संचालनकर्ता शशिभूषण सिंह ने फार्म स्टे विकास पर विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पर्यटन नीति-2022 के तहत सरकार फार्म स्टे पर सब्सिडी भी प्रदान कर रही है। आयोजक आधारशिला संस्थान, लखनऊ के प्रमुख कामेश्वर भारती ने कहा कि अयोध्या को प्रदेश में कृषि पर्यटन में अग्रणी बनाने का लक्ष्य है। ग्रामीणों को स्थानीय व्यंजन, लोकनृत्य, परंपराएं और खेती को पर्यटन से जोड़कर रोजगार के अवसर दिए जाएंगे। कार्यक्रम में अयोध्या को “कृषि पर्यटन राजधानी” बनाने का संकल्प लिया गया।