◆ शरद एवं हरिओम बने स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर
बसखारी अंबेडकर नगर। मंगलवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दृष्टिगत एक कार्यशाला का आयोजन नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के मीटिंग हॉल किया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय कार्यक्रम प्रबंधक वैभव पांडे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक हृदय आनंद यादव ने कार्यशाला में मौजूद स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों, सफाई नायकों व नगर पंचायत के लोगों को गीला कूड़ा व सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के फायदे बताते हुए नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में मौजूद अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार यादव ने भी नगर वासियों से नगर पंचायत को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए नगर पंचायत को स्वच्छ रखने की अपील की। इस कार्यशाला में समाजसेवी शरद यादव एवं समाज सेवी हरिओम गुप्ता को ब्रांड एंबेसडर चुना गया।
