जलालपुर, अंबेडकर नगर। भीम आर्मी की जन सभा को लेकर जहां प्रशासन सुरक्षा को लेकर हलकान रहा वहीं कार्यकर्ताओं के न पहुंचने की वजह से घंटों इंतजार के बाद आयोजकों द्वारा टेंट, माइक व कुर्सियां समेटे जाने पर लोगों को कार्यक्रम के स्थगित हो जाने का पता चला।
रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली जनसभा के मुख्य अतिथि के रूप में मंजीत सिंह नौटियाल द्वारा लोगों को संबोधित किया जाना प्रस्तावित था। आरक्षण और जमीन वापस करो, संविधान बचाओ यात्रा और बहुजन मिशन मजबूत करने के लिए भीम आर्मी की इस जनसभा का आयोजन दोपहर बारह बजे प्रस्तावित था,लेकिन ढाई बजे तक कार्यक्रम स्थल पर लोगों के न पहुंचने की वजह से आयोजकों ने टेंट समेटना शुरू कर दिया। कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सतर्क रहा और कई थानों की फोर्स और पीएसी बल आयोजन स्थल पर तैनात रहा। जनसभा में सम्मिलित होने जलालपुर नगर पहुंचे भीम आर्मी राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह नौटियाल, इलियास अहमद समेत नेताओं ने रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के स्थगित होने पर यादव चौराहे स्थित बाबा साहब प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धांजलि दी और आगे के लिए रवाना हो गए। वहीं भीम आर्मी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मनजीत सिंह नौटियाल के नाम को लेकर लोग काफी पसोपेश में पड़े रहे।