◆ उपचुनाव जीतने के बाद निर्माण कार्यो में आएगी तेजी
◆ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था सड़कों का शिलान्यास
अयोध्या। मिल्कीपुर में 37 करोड़ से 48 मार्गो पर चलने वाला कार्य 60 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसको 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य विभाग ने लिया है। बीते साल अगस्त में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर के विद्या इंटर कालेज में जनसभा के दौरान कई सड़कों का शिलान्यास व लोकार्पण किया था।
इनमें कुछ सड़कें तहसील व कई अन्य विकास कार्य नगर क्षेत्र के थे। बताया जा रहा है कि मिल्कीपुर की 54.28 किमी की सड़को के निर्माण का कार्य जोर पकड़ लिया है। जिसमें खजुरहट, मिल्कीपुर-अमानीगंज-रुदौली-रौजागांव मार्ग भी शामिल है। 60 फीसदी कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 31 मार्च तक सभी मार्गों के निर्माण व सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा। लोनिवि के निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एस.बी. सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश है कि मार्च तक हर हाल में कार्य पूरा कर लिया जाए।