अंबेडकर नगर। जनपद की शान है समूह की महिलाएं यह उद्गार मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन के साथ संयुक्त रुप से सैकड़ों महिलाओं एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति में विकासखंड जलालपुर की ग्राम पंचायत हज पुरा में जनपद के दूसरे टी एच आर प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय ने कही। राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थानीय स्तर पर उत्पादित गुणवत्तापूर्ण पोषक आहार पहुंचाने के लिए तथा आजीविका मिशन की महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार देकर आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए यह कार्य समूहों को दिया है। 300 सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं ने अपनी बचत की धनराशि तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए फंड के माध्यम से शेयर मनी जमा करते हुए यह प्लांट स्थापित किया है,जिसमें रु 7000000 मशीनों पर व्यय हुआ है तथा रु 2000000 कच्चे माल, पारिश्रमिक आदि के मद में व्यय किया जाना है। अमर प्रेरणा महिला लघु उद्योग से जुड़ी हुई 20 महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत सौभाग्य एवं उत्साह का रहा, जब पूर्व सांसद एवं वर्तमान विधान परिषद सदस्य डॉ हरिओम पांडे व मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने पुष्टाहार इकाई का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया ।
उद्घाटन के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी व डॉक्टर हरिओम पांडे ने कच्चे माल के गोदाम, तैयार माल के गोदाम ,मशीनों का संचालन आदि का महिलाओं के साथ निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने डिप्टी कमिश्नर आर बी यादव, ब्लॉक मिशन मैनेजर को निर्देशित किया की निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही या गलती छोटे बच्चों और महिलाओं जिन्हें यह दिया जाना है, स्वास्थ्य के लिए दिक्कत पैदा कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव द्वारा बताया गया कि जनपद में यह दूसरा टी एच आर प्लांट है जो आज चालू हुआ है। इसी तरह जहांगीरगंज और अकबरपुर के प्लांट भी जल्दी से शुरू किए जाएंगे तथा जनपद के सभी 2500 आंगनबाड़ी केंद्र उससे आच्छादित हो जाएंगे । जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन व संरक्षण के कारण ऐसा संभव हो पाया है।
विधान परिषद सदस्य डॉक्टर पांडे अपने उद्बोधन में समूह की महिलाओं की दक्षता,उनके कर्मनिष्ठा और साहस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम के सफल रूप से चलने के लिए शुभकामनाएं व्यक्ति की।