Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरफलों और सब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर कुपोषण के प्रति क्षेत्र की महिलाओं...

फलों और सब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर कुपोषण के प्रति क्षेत्र की महिलाओं को किया गया जागरूक

बसखारी अंबेडकर नगर। सरकार द्वारा संचालित  बाल स्वास्थ्य पोषण माह जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना बसखारी के लखनपुर गांव में परियोजना की मुख्य सेविकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा फलों और सब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर कुपोषण के प्रति क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया।शुक्रवार को बाल विकास परियोजना बसखारी के लखनपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर परियोजना की मुख्य सेविका बीना ओझा यासमीन इकबाल की देखरेख में क्षेत्र की आंगनवाड़ी विद्यालय परिसर में फलों व सब्जियां का स्टाल लगाकर क्षेत्र की महिलाओं को घरेलू सामानों के प्रयोग से किस तरीके से कुपोषण से बचा जा सकता है।इसके संबंध में जागरूक करने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सेविका बीना ओझा ने बताया की सबसे ज्यादा आवश्यकता समय-समय पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण होता है।सरकार बार-बार मुफ्त में गांव-गांव भेज कर टीकाकरण करवाने का प्रयास करती है ।सरकार का प्रयास  है कि कोई कुपोषित ना रहे टीकाकरण से अनेकों प्रकार की गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है साथ ही पोषक तत्वों के रूप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से हर महीने पौष्टिक आहार पात्रों में वितरित किया जाता है अपने घर से उत्पन्न हरी सब्जियों का सेवन करके महिलाएं कुपोषण से बच सकती हैं इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार नट आंगनवाड़ी वर्कर्स यूनियन के जिला अध्यक्ष मंगल प्रसाद मिश्रा,आंगनबाड़ी कार्यकत्री शकुंतला मिश्रा, शशिकला वर्मा ,जयवती वर्मा, उर्मिला वर्मा, लीलावती सहित गांव की महिलाएं व विद्यालय के अध्यापक गण मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments