अंबेडकर नगर । बी एन केबी पीजी कॉलेज अकबरपुर के शिक्षा संकाय में नई चेतना 2.0 “पहल बदलाव की” के अंतर्गत महिला जागरूकता रैली और व्यक्तित्व विकास एवं योग पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने कहा कि हाल ही में शहरी विकास मंत्रालय ने “नई चेतना-पहल बदलाव की” लिंग आधारित भेदभाव के खिलाफ समुदाय-नेतृत्व वाला राष्ट्रीय अभियान शुरू किया है। अभियान हिंसा के मुद्दों को स्वीकार करने, पहचानने और संबोधित करने हेतु ठोस प्रयास करने के लिये सभी संबंधित विभागों एवं हितधारकों को एक साथ लाएगा।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा अपने स्लोगनों व बैनरों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करनेे के साथ ही, लैंगिक विषमताओं को दूर करने के लिए प्रेरित किया। इस रैली में महिलाओं से आवाहन किया गया कि उन्हें घरेलू हिंसा के प्रति सजग व सतर्क रहकर इस हिंसा का वैधानिक प्रतिकार करना चाहिए।
योग एवं प्राणायाम सत्र में विभिन्न प्रकार के योग व्यायाम का प्रशिक्षण श्री सैयद दानिश रिजवी जी द्वारा छात्राध्यापक और छात्राध्यापिकाओं को दिया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा योग एवं प्राणायाम के लाभों से सभी छात्रों को परिचित कराया गया
इस रैली में महाविद्यालय के प्रोफेसर सिद्धार्थ पाण्डेय, प्रोफेसर जय मंगल पाण्डेय, प्रोफेसर श्वेता रस्तोगी, श्री आलोक तिवारी, डॉ शशांक मिश्रा, सैयद दानिश जी व विभिन्न विभागों के प्राध्यापक उपस्थित रहे।