जलालपुर अम्बेडकर नगर। थाना जैतपुर अंतर्गत जलालपुर रामगढ़ रोड पर पैदल जा रही महिला को आधादर्जन लोगों ने खींच कर जबरदस्ती चारपहिया वाहन में बिठा लिया और उस के साथ मारपीट की। शिकायत पर पुलिस ने तीन ज्ञात समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जैतपुर थाना क्षेत्र के सोहगुपुर घोसियाना निवासिनी साजिदा खातून ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि बीते बुधवार की शाम वह थाना जैतपुर से एफआईआर कापी लेने आयी थी और वापस घर जाते समय जब वह गोविंद पुर प्राइमरी पाठशाला के पास पहुंची तो रामगढ जलालपुर रोड पर रामगढ की तरफ से आई एक सफेद रंग की कार रुकी और उस में बैठे चार पांच लोगों ने गाड़ी के अंदर खींच लिया और मारे पीटे और चाकू से हाथ व पैर पर वार भी किया । पीड़िता ने बताया कि उस में बैठे लोगों में से दो को वह पहचानती है। जिन में एक अनीश पुत्र वकील थाना कंधरापुर जिला आजमगढ व सुहेब पुत्र इम्तियाज निवासी सोहगुपुर शामिल थे ये दोनों रवि मौर्या से कह रहे थे कि मारो मर जाये। पीड़िता ने बताया कि उक्त लोगों ने मेरे मुंह पर कपड़ा रख दिया और उसे अस्पताल में होश आया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनीस,सुहेब, रवि मौर्य व दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।