जलालपुर अंबेडकर नगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के डीघी गांव में रविवार को एक 27 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान विजया के रूप में हुई है, जिसकी शादी पांच वर्ष पूर्व डीघी गांव निवासी अरुण पाठक से हुई थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता सुभाष पांडे, निवासी अलाउद्दीनपुर, थाना अखंड नगर, जनपद सुल्तानपुर ने पुलिस को दी गई तहरीर में ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि शादी के कुछ समय बाद से ही विजया को ससुराल पक्ष द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी परिणति उसकी मौत के रूप में हुई। वहीं ससुराल वालों का कहना है कि विजया लंबे समय से बीमार चल रही थी और उसी बीमारी के चलते उसकी मौत हुई है।
मामले की सूचना पाकर मालीपुर थाना अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है और मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।