बसखारी अंबेडकर नगर। शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बसखारी बाजार के पूर्वी चौराहे पर उस समय का बताया जा रहा है।जब जहांगीरगंज थाना अंतर्गत सोल्हवां निवासी विकास पुत्र लल्लन अपनी मां राजमती (50) को मोटरसाइकिल से लेकर अस्पताल में भर्ती किसी रिश्तेदार को देखने जा रहा था। जैसे ही वह बसखारी पूर्वी चौराहे पर पहुंचा, मोटरसाइकिल पर बैठी राजमती मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गई।और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने राजमती के सिर को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची बसखारी पुलिस ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंचाया। जहां पर भी चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर रोते बिलखते परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी पहुंच गए। उधर ट्रैक्टर चालक भी मौका पाकर ट्रैक्टर को वही छोड़कर फरार हो गया। बसखारी पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ट्रैक्टर को अपनी कब्जे में ले लिया है।इस प्रकरण में प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रार्थना पत्र मिलने पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।