जलालपुर अंबेडकर नगर। बथुआ उकरने गई अधेड़ महिला खेत में लगे झटका मशीन के तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई । इलाज हेतु अस्पताल परिजनों द्वारा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के कैथा गांव का है। गांव निवासिनी शोभावती पत्नी ओमप्रकाश 55 वर्ष मंगलवार दोपहर गांव के बगल खेत में बथुआ उखाड़ने के लिए गई थी जहां गांव निवासी रक्षा राम वर्मा के खेत में झटका मशीन लगा हुआ था इसकी चपेट में आने से उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों द्वारा घायल महिला को इलाज हेतु नगपुर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।मृत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।