जलालपुर अंबेडकर नगर। विपक्षी द्वारा जान से मारने की धमकी और थाने के सिपाही द्वारा एक लाख रूपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कारवाई की मांग की है। प्रकरण मालीपुर थाने के ताहापुर गांव निवासिनी सोनी पत्नी अजय कुमार का है। पीड़िता के विपक्षी बृजेंद्र प्रताप यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम भदोही थाना मालीपुर द्वारा महिला को सत्तर हजार रूपये ब्याज पर दिया गया था जिसके बदले में महिला की जमीन का एग्रीमेंट उसे धोखे में रखते हुए कर लिया गया था। महिला द्वारा लिए गए पैसे को ब्याज सहित वापस करने के दौरान विपक्षी ने पैसे की बजाय महिला की जमीन लेने की बात कहते हुए धमकी दी गयी । महिला के जेठ द्वारा इस संबंध में विपक्षी से बात करने पर फोन पर ही विपक्षी द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना की शिकायत महिला द्वारा थाने पर की गयी। वहां मौजूद सिपाही सुनील यादव द्वारा मामले की सुनवाई हेतु एक लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई और बिना पैसे दिए थाना अध्यक्ष से नहीं मिलने देने की बात कही गई। महिला और उसके पति द्वारा लगातार गिड़गड़ाने के बावजूद सिपाही ने मिलने नहीं दिया।अंततः दो हज़ार रूपये सिपाही सुनील यादव लेने के बाद ही मालीपुर थानाध्यक्ष से मिलने दिया। थानाध्यक्ष से मिलने के बावजूद भी अभी तक इस प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला द्वारा पुनः कारवाई के बारे में पूछने पर सिपाही ने एक लाख रूपये की मांग की । मालीपुर थाने के पुलिस कर्मियों के इस कृत्य से आहत होकर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग करते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है। उल्लेखनीय की मालीपुर थाना लगातार अपनी करगुजारियों और रिश्वत की मांग के चलते चर्चा में रहा है। इससे पूर्व उप निरीक्षक बृजेश सिंह व चंद्रभान तथा सिपाहियो चंद्रभान, राघवेंद्र यादव, इंद्रभान, सूरज कुमार, अभिषेक तिवारी, बृजेश यादव, उमाशंकर मौर्य जैसे तमाम पुलिस कर्मियों पर गाज गिर चुकी है।थाने मे तैनात इस सिपाही पर पूर्व मे भी आरोप लग चुके हैं परन्तु किसी तरीके से मामला ठंडे बस्ते मे चला गया।