जलालपुर, अम्बेडकरनगर। बच्चों को फ्री कोचिंग उपलब्ध कराकर उनके भविष्य सवांर रही संस्था हिन्द एजुकेशनल एन्ड वेलफेयर ट्रस्ट ने रविवार को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल सौ छात्र,छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र देकर समारोहपूर्वक सम्मानित किया। नगर जलालपुर के मिर्जागलिब इंटर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में क्षेत्राधिकारी जलालपुर देवेंद्र कुमार मौर्य बतौर मुख्य अतिथि शामिल रहे। मेधावियों से मुखातिब क्षेत्राधिकारी ने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से सभी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। आयोजक संस्था के अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिब व उपाध्यक्ष मो.अरसलान अरशद के संयोजन में हुए कार्यक्रम का संचालन शाहिद अब्बास व अकरम जलालपुरी ने संयुक्त रूप से किया। विशिष्ट अतिथियों में शामिल चेयरमैन प्रतिनिधि अबुल बशर अंसारी, पूर्व चेयरमैन कमर हयात, जिला पंचायत सदस्य आलोक सिंह यादव,समाजसेवी आशुतोष सिंह,राजकुमार सोनी व मिर्जागलिब इंटर कालेज के प्रिंसिपल डा. जीशान हैदर ने भी शिक्षा के बिना मानव जीवन को अधूरा बताया और विभिन्न कालेजो के मेधावियों को मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।आयोजक मंडल के मो.ओसामा,सूफियान,मकसूद,अजफर और शहरयार ने आंगतुकों का आभार जताया इस मौके पर मेधावी बच्चों के अलावा विभिन्न शख्सियतों को भी संस्था की तरफ से सम्मानित किया गया । युवाओं की टोली की हौसला अफजाई के कार्यक्रम में डाक्टर मो.असअद,मो.सद्दाम,अरशद कमाल,मो.दानिश,अहमद अयाज समेत अन्य मौजूद रहे।