Saturday, September 21, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याहाथ जोड़कर बेवा दिव्यांग महिला ने कहा साहब दो सालों से तहसील...

हाथ जोड़कर बेवा दिव्यांग महिला ने कहा साहब दो सालों से तहसील की लगा रही हूं चक्कर, नहीं हुई वरासत


◆ संपूर्ण समाधान दिवस मिल्कीपुर में मुख्य राजस्व अधिकारी ने सुनी जन शिकायतें


◆ 71 शिकायतों के सापेक्ष मौके पर मात्र 02 का निस्तारण


मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर शनिवार को मुख्य राजस्व अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। समाधान दिवस में अशोक कुमार तिवारी निवासी कदनपुर ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि चेक मार्ग गाटा संख्या 772 व 774 पर विपक्षी गुरु प्रसाद द्वारा जबरन अवैध अतिक्रमण किया गया है जिसे खाली कराने के लिए मांग की है। वहीं बेवा प्रियंका पत्नी स्वर्गीय हरिराम निवासी बोड़े पुर ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि गांव निवासी सूरज उर्फ गोलू अपने साथियों की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया है। वहीं दूसरी ओर बेवा दिव्यांग महिला श्याम कला निवासी उधरनपुर परगना खंडासा ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पति के नाम दर्ज खतौनी गाटा संख्या 0467ख रकबा 0.076 हे० दर्ज है। पति की मौत के बाद से वह वरासत अपने नाम कराने के लिए कई वर्षों से तहसील का चक्कर लगा रही है लेकिन अभी तक उनके नाम पति की वरासत दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित महिला का यह भी आरोप है कि वरासत को लेकर 2 वर्षों से तहसीलदार के यहां वाद विचाराधीन है। सत्यनारायण तिवारी निवासी मरूई गनेशपुर ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि जल जीवन मिशन द्वारा गांव में घर-घर शुद्ध पेय जल हेतु बिछाई जा रही पाइपलाइन के चलते इंटरलॉकिंग क्षतिग्रस्त हो गई है जिसके चलते आवागमन बाधित है जिसको दुरुस्त कराने की मांग की है।

तहसील समाधान दिवस के दौरान कुल 71 शिकायतें पेश हुई जिनमें मात्र 2 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर मामले सरकारी भूमि पर अवैध कब्जेदारी व पुलिस विभाग से संबंधित छाया रहा। मुख्य राजस्व अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी ने समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों व प्रतिनिधियों को खाना पूर्ति न करने का निर्देश देते हुए कहा कि स्थल पर जाकर पीड़ित से मिले तभी कोई रिपोर्ट लगाए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रत्न सिंह, तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह, नायब तहसीलदार आनंद प्रकाश राय, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर सुनील कुमार सिंह, वीडीयो मिल्कीपुर कमला प्रसाद श्रीवास्तव, उपखंड अधिकारी विद्युत मिल्कीपुर अमित कुमार सिंह, पूर्ति निरीक्षक मिल्कीपुर रषीश कुमार, मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments