◆ नीट काउंस्लिंग के प्रथम चक्र में हर्षिता ने 660 अंक हासिल कर प्राप्त कि स्टेट मेडिकल कालेज सुल्तानपुर
@ बिपिन सिंह
पूरा बाजार, अयोध्या। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में उत्कृष्ट अंक लाकर शानदार प्रदर्शन करने वाली होनहार छात्रा हर्षिता मिश्रा के आज अपने पैतृक गाँव रकौरा (बाकरगंज) पहुंचने पर जश्न मना रहे परिजनों के साथ संभ्रांत व्यक्तियों ने भी पुष्पाहार पहनाकर स्वागत कर आशिर्वाद दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता आदित्य नारायण मिश्रा के कनिष्ठ भ्राता भूगोल प्रवक्ता श्याम नारायण मिश्रा की पुत्री मेधावी छात्रा हर्षिता मिश्रा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 720 अंक में से 660 अंक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश नीट की काउंस्लिंग के प्रथम चक्र में ही एमबीबीएस हेतु स्टेट मेडिकल कालेज सुल्तानपुर आवंटित हुआ। जिसमें 3 सितंबर को दाखिला हो गया है। लेकिन हर्षिता मिश्रा को 1 अक्टूबर को मेडिकल कालेज ज्वाइन करना है।
“मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्कृष्ट अंकों से पास करने वाली हर्षिता मिश्रा ने प्रेस वार्ता के दौरान मेडिकल में आने की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं. को ’टिप्स’ देते हुए कहा कि रोजाना लक्ष्य बना कर टॉपिक तय करें और उसे हर हाल पर पूरा करें । कई घण्टे लगातार पढ़ने की जगह कुछ घण्टे फोकस के साथ पढ़ेगें तो कामयाबी जरुर मिलेगी। अपने खुद के नोट्स बनाएं , शिक्षकों के टिप्स फॉलो करें और रोजाना अभ्यास से सफलता जरुर मिलेगी।
मेडिकल प्रवेश परीक्षा पास करने वाली मेधावी छात्रा हर्षिता मिश्रा को बधाई व आशिवार्द देने वालों में बड़े पिता प्रबधक आदित्यनारायण मिश्रा, प्रेम नारायण मिश्र , प्रधानाचार्य डॉ०अरुण कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता करुणाकर पाण्डेय ,जितेन्द्र सिंह मटरु, प्रबंधक डॉ० संजय तिवारी ,गिरीश पाण्डेय डिप्पुल , भाजपा नेता सुधीर सिंह मुन्ना , उमेश चन्द्र पाण्डेय,राजेश सिंह ,.शिक्षक नेता शिव ज्योति मिश्रा , कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू , प्रवक्ता अजय मिश्रा , शिक्षक आलोक मिश्रा , अनुपम मिश्रा , आशीष मिश्रा , संजय मिश्रा एवं धीरेन्द्र मिश्रा आदि अनेक शुभचिंतक लोग थे ।