जलालपुर अम्बेडकर नगर। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ेपुर में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी गई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति के गीत पर शानदार प्रस्तुति कर कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश उपाध्याय,अच्छे लाल मौर्य ने सरस्वती पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। विद्यालय के अध्यापक मीणा वर्मा, रहबर मेंहदी, अनवारूल हसन ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मीनाक्षी सिंह ने कहा कि की बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर परिवार और समाज का नाम रोशन करें। बीईओ ने कहा कि अनुशासन और प्रतिबद्धता से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है।शिवांशू,अमन मौर्या, हरिओम,राम बाबू, आदर्श, प्रियंका ने धूम्रपान निषेध पर नाटक प्रस्तुत कर नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश दिया।विद्यालय की प्रधानाध्यापक किरन चौधरी ने कार्यक्रम में आए अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को शिक्षा द्वारा मिलने वाली सफलता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।बीईओ ने विद्यालय के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कक्षा 6 के मयंक, कक्षा 7 के अमन व कक्षा 8 की प्रियंका मौर्या को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन मोहम्मद अब्बास ने किया।उक्त अवसर पर ए आर पी मित्रसेन वर्मा, दिनेश वर्मा, मोहम्मद कासिम, ध्रुवसेन यादव,निशात अहमद, आदि मौजूद रहे।